पहलवान के नाम से डंका बज रहा है। उनके अब लाखों दीवाने हैं।
मैं जस्सा के कुछ फैन से मिला , जस्सा पंजाब में कहीं भी लड़े वो कुश्ती देखने जरूर पहुँचते हैं , चाहे कितनी ही दूरी क्यों न हो। अब सवाल ये था की क्या वही कुश्ती क्या जस्सा मैट पर भी दिखा पाएंगे ?
उनके फैंस तो उनकी तरफ थे ही सारा कुश्ती जगत भी जस्सा के साथ हो लिया। चंडीगढ़ केसरी के फाइनल तक जब जस्सा पहुंचे तो सब खुश थे। फाइनल में जस्सा की कुश्ती आई मोनू पहलवान से। मोनू इंटरनेशनल सीनियर पहलवान हैं। और उन्होंने परोपर भारतीय कुश्ती के कैंपो में बेहतरीन मैट कुश्ती की ट्रेनिंग ली हैं। मैट के माहिर मोनू ने जस्सा पर शानदार पट खींचे तो जस्सा ने फूर्ति से उछल कर दांव ही नहीं बचाया बल्कि मोनू से चार पॉइंट भी ले लिए। कुश्ती रोचक हो गई बच्चों की तरह मैट पर छलांगे भरते जिसने भी जस्सा को देखा दीवाना हो गया। मोनू की कोशिश जारी रहीं पहला राउंड चार चार से बराबर रहा। कुश्ती के दुसरे राउंड में जस्सा हैवी रहे , और भारी पड़ते चले गए। साथ ही दर्शकों की तालियों का शोर भी बढ़ता चला गया। जब जस्सा जीते तो मनोरंजन की सीमा न रही थी पैसे वसूल हो चुके थे। दंगल का सा माहौल बन गया था।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgxFfHDyFYRvdPmTy_NORwDV_lVZAN2PYq1FM_lEPZkBHC5ThEbm3z7Q2dhlctkyviPbqg-h-isloVL7GKzmx0LvgxfYCTysrMQc47LcDyG1YrYGXabrEH_zvHzdfsK1aL6C6FOmrw19RZi/s640/P1470800.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjAVaeBS1s-0vnvD4-kHo70kFVRgNElGRsGOTtlyBEhmeE5CZNxk58SRH3xM0d_HnPxdwyvssSD2IoT6MPc78wK1VPs6JI6CIT3IiM1HN2LnbQqcDjJ54JJBQ1b7T7hFC03h8450jc-q31p/s640/P1470795.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi-vmGPylcUfrO73O3fU7MdQaCE3tyYCeSjUsaUWeRJRerArt58phJxRP_sF2AweVq2vX7iJF95DxK-bXeu6U9o_c7aCI6BQcre8i9pHkZsJrw0wdQE6XytZnamT_XrN37KrHMu_8W8Mf6e/s640/P1470796.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEizL2It4d9g_ipLmdgjaY2iKfpQIBeIQuE0dkShA7sojaJ2UQBvTffJdhWgp9ry-LKVQ6RHqHF83h3V0miE6ZVJzYVy0ca81tWiM3Qqh9f6dclDnkKo84j56NOCv0l4NqnlhVhFPF_iTKla/s640/P1470798.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgqVgOtu_mSh03lEgQAvjBZ87UwZ8yDLCz1momNdXwsHjwMjgK6Uz6XBnJtWoj6ai0Uuqf0feovD26G1pzHnpvQ33_RRpOmnlqBTKtNKEiEM8jDxfDOZZhvD5yboo-H4uDT5isc1toBXUYr/s640/P1470804.jpg)
No comments:
Post a Comment