20th Janaury, 2016
Mysore, Karnataka, India.
National Level - Inter University Championship -2016
Wrestler Jassa Patti becomes National Level - Inter University Champion for the year 2016.
Wrestler Jasaa Patti has been improving a lot learning from his past mistakes. Here at Mysore , he indeed performed well and up to expectations. I watched him play at the Senior National Championship 2016, at the KD Jadhav Wrestling Hall, IG Indoor Stadium Complex New Delhi; Where he lost a match with a narrow margin , in the dying moments of the game. The restlessness and impatience in his attacks and defense had gone forever, while fighting with Rubal Jeet Singh another star wrestler of Punjab, in the quarterfinals. He did a great job in the final Golden bout of the 97 Kg event pinning his opponent Anup and winning the game by fall.
Wrestlers Like Jassa Patti are the future of Indian wrestling. They need to be supported by authorities. I firmly believe that if due care is given to their training , India can pose a big challenge in the heavyweight category too.
राष्ट्रीय इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप 2016
मैसूर , कर्नाटका।
पहलवान जस्सा पट्टी बने चैंपियन।
मिटटी की कुश्ती के शानदार रुस्तम खिलाडी जस्सा पट्टी 97 किलोग्राम भार वर्ग में राष्ट्रीय इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियन बन गए हैं। हाल ही में उन्हें दिल्ली में आयोजित राष्ट्रिय कुश्ती प्रतियोगिता में शिरकत करते देखा। जिसमे वे एक मैच को अपनी ही गलती से गँवा कर बाहर हो जाते हैं। लेकिन अब ऐसा लगता हैं की मिटटी पर अविजित इस पहलवान ने तेजी से मैट पर भी पकड़ बना ली हैं , और पिछली कमियों को तेजी से सुधार लिया हैं। पंजाब के ही स्टार खिलाडी रुबलजीत सिंह के साथ , उनकी क्वार्टर फाइनल में हुई शानदार कुश्ती इसका प्रमाण देती हैं। अपनी इस कुशलता को अंत तक बनाये रखते हुए इस पहलवान ने फाइनल में अनूप पहलवान को बाई फॉल चित्त कर इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। पहलवान को बधाई।
भारत में छोटे वजनो में बेहतरीन पहलवान हैं , जिनसे ओलिंपिक में पदकों की उम्मीद हैं। लेकिन बड़े वजनों में अभी भी अच्छे पहलवानो की कमी खलती हैं। मुझे लगता हैं की जस्सा पट्टी जैसे पहलवानो का खुले दिल से स्वागत होना चाहिए। उन्हें सभी बेहतरीन सुविधाएं मिलनी चाहिए। जिससे ओलिंपिक में बड़े वजन के लिए चुनौती पेश करने के लिए हिन्दुस्तान को लम्बा इन्तेजार न करना पड़े।
Thanks, Pahalwan ji ( Deepak A.P.)