Top - Indian wrestler


Traditional Indian format of wrestling, "Kushti" allows a fight between two opponents for a long time say one hour or more to decide the winner. It is plenty of time in which one can pin his opponent and sit on his chest. Deceitfulness of points are a strict no, no. The game solely depends on one's sheer skills , strength and stamina. It is Freestyle, hence ; one can use any technique he has perfected. Even grabbing the costume is allowed. Jassa Patti has done all this. He has pinned his opponents and sat on their chest most of the time, and rose up very fast to reach at the top of Indian Kushti. He is now number one Indian Kushti wrestler of India. His kushti matches has made watching kushti an addiction in India. This blog holds witnesses to the above said statement and showcase world's best sport in its current form through the life and times of Jassa Patti

Thursday, December 3, 2015

Punjab Kesri : Jassa patti vs Monu


25.10.2015 इस साल पंजाब केसरी , पंजाब की शान जस्सा पट्टी पहलवान ने पंजाब की धरती पर हिन्दुस्तान के बड़े बड़े सूरमाओं को धुल चटा दी हैं। पंजाब के कोने कोने पर
पहलवान के नाम से डंका बज रहा है। उनके अब लाखों दीवाने हैं।

मैं जस्सा के कुछ फैन से मिला , जस्सा पंजाब में कहीं भी लड़े वो कुश्ती देखने जरूर पहुँचते हैं , चाहे कितनी ही दूरी क्यों न हो। अब सवाल ये था की क्या वही कुश्ती क्या जस्सा मैट पर भी दिखा पाएंगे ?

उनके फैंस तो उनकी तरफ थे ही सारा कुश्ती जगत भी जस्सा के साथ हो लिया। चंडीगढ़ केसरी के फाइनल तक जब जस्सा पहुंचे तो सब खुश थे। फाइनल में जस्सा की कुश्ती आई मोनू पहलवान से। मोनू इंटरनेशनल सीनियर पहलवान हैं। और उन्होंने परोपर भारतीय कुश्ती के कैंपो में बेहतरीन मैट कुश्ती की ट्रेनिंग ली हैं। मैट के माहिर मोनू ने जस्सा पर शानदार पट खींचे तो जस्सा ने फूर्ति से उछल कर दांव ही नहीं बचाया बल्कि मोनू से चार पॉइंट भी ले लिए। कुश्ती रोचक हो गई बच्चों की तरह मैट पर छलांगे भरते जिसने भी जस्सा को देखा दीवाना हो गया। मोनू की कोशिश जारी रहीं पहला राउंड चार चार से बराबर रहा। कुश्ती के दुसरे राउंड में जस्सा हैवी रहे , और भारी पड़ते चले गए। साथ ही दर्शकों की तालियों का शोर भी बढ़ता चला गया। जब जस्सा जीते तो मनोरंजन की सीमा न रही थी पैसे वसूल हो चुके थे। दंगल का सा माहौल बन गया था।




No comments:

Post a Comment